a
Copyright Hindustan Media Diary
नवीन यात्री बस सेवा संचालन में यात्री सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए :- मुख्यमंत्री-शीतलहर को दृस्टिगत रखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-वीडियो वायरल होने पर प्रभारी उपयंत्री निलंबित!-भगवान श्री कृष्ण के मुखारबिंद से निकली श्रीमद भागवत का अनुसरण पूरा विश्ब कर रहा हैं :- मुख्यमंत्री-मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार, मंत्री ने दी बधाई!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें?-निजी नर्सिंग होम की मनमानी पर लगेगी रोक, प्रदर्शित करनी होगी रेट लिस्ट:- आयुक्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा-वार्ड स्वास्थ्य अधिकारी निलंबित, 3 को कारण बताओ नोटिस!-"तानसेन संगीत समारोह" 15 से 19 दिसम्बर तक!-मुख्यमंत्री की यात्रा निवेश का नया युग शुरू करेगी :- उपमुख्यमंत्री
Homeबड़वानीमध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार, मंत्री ने दी बधाई!

मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार, मंत्री ने दी बधाई!

मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार, मंत्री ने दी बधाई!

भोपाल:- ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार 18 हजार मेगावॉट से ऊपर की विद्युत डिमांड बिना किसी व्यवधान के पूरी करने में सफलता प्राप्त हुई है। छ: दिसम्बर को प्रातः 9:15 बजे मध्यप्रदेश के इतिहास की सर्वाधिक विद्युत मांग 18077 मेगावॉट दर्ज की गई। इसके पूर्व 24 जनवरी 2024 को 17614 मेगावॉट अधिकतम मांग दर्ज की गई थी। अधिकतम डिमांड के समय मध्यप्रदेश की विद्युत लाइनों और सबस्टेशनों से निर्वाध विद्युत आपूर्ति की गई। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने इस उपलब्धि पर विभाग के सभी विद्युत कार्मिकों को बधाई दी है।

 

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment