वार्ड स्वास्थ्य अधिकारी निलंबित, 3 को कारण बताओ नोटिस!
ग्वालियर:- नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने वार्ड 18 की पार्षद श्रीमती रेखा त्रिपाठी के साथ वार्ड का निरीक्षण कर वार्ड में गंदगी मिलने पर वार्ड हेल्थ ऑफीसर को निलंबित और एएचओ को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
नगर निगम आयुक्त श्री वैष्णव ने क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती त्रिपाठी के साथ वार्ड 18 की विभिन्न कॉलोनियों का निरीक्षण किया। जिसमें सबसे पहले निरीक्षण के दौरान शताब्दीपुरम में सड़क की समस्या पर संबंधित अधिकारियों को उच्च गुणवत्ता वाली सीसी रोड का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डीडी नगर गेट नंबर 2 पर यातायात सुधार के लिए एमपीआरडीसी को पत्र लिखने के निर्देश दिए, साथ ही निरीक्षण के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान आदित्यपुरम की सड़कों को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए पेंच रिपेयरिंग वर्क करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए तथा भवन निर्माण के दौरान सीएंडडी वेस्ट फैलाने वालों पर हैवी जुर्माना लगाने और सड़क पर पड़े सामान को जप्त करने के निर्देश दिए!
नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के क्षेत्र भ्रमण के दौरान जगह जगह कचरा एवं गंदगी मिलने पर स्वच्छता निरीक्षक कार्यरत प्रभारी एएचओ वार्ड 18 गौरव सेन एवं विनियमित कुशल कार्यरत डब्ल्यूएचओ वार्ड 18 देवेन्द्र कटारे को कारण बताओ नोटिस जारी
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के आदेशानुसार वार्ड क्रमांक-18 का भ्रमण किया गया। भ्रमण के संबंध में सूचना पूर्व में ही नगर निगम के व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रेषित की गई। भ्रमण के दौरान प्रदर्शित हुआ कि वार्ड अंतर्गत जगह-जगह कचरा व गंदगी पाई गई। भ्रमण की सूचना पूर्व में ही दिये जाने के बाद भी वार्ड अंतर्गत साफ-सफाई का कार्य नहीं कराया गया एवं पूर्व में भी भ्रमण के दौरान वार्ड अंतर्गत सड़कों पर गंदगी एवं डिवाईडरों पर मिट्टी की सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके उपरांत भी आपके द्वारा सफाई कार्य नहीं कराई गईं । इससे परिलक्षित होता है कि आपका अधीनस्थ स्टॉफ पर नियंत्रण नहीं है। जिस कारण वार्ड अंतर्गत साफ-सफाई का कार्य नहीं किया गया।