a
Copyright Hindustan Media Diary
निजी नर्सिंग होम की मनमानी पर लगेगी रोक, प्रदर्शित करनी होगी रेट लिस्ट:- आयुक्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा-वार्ड स्वास्थ्य अधिकारी निलंबित, 3 को कारण बताओ नोटिस!-"तानसेन संगीत समारोह" 15 से 19 दिसम्बर तक!-मुख्यमंत्री की यात्रा निवेश का नया युग शुरू करेगी :- उपमुख्यमंत्री-IAS एवं IPS आधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी!-कलेक्टर ने रासुका लगाकर तीन महीने के लिए जेल भेजनें के आदेश!-जर्मन की कम्पनी करेगी मध्यप्रदेश में 100करोड़ का निवेश, सेकड़ो युवाओं को मिलेगा रोजगार!-अपने पूर्व आदेश को निरस्त कर किया नयसंचालनालय स्वास्थ सेवाएं ने!-17 किसानों पर अर्थदण्ड, कलेक्टर के निर्देश के बाद भी जलाई पराली!-मंत्रालय में शासकीय सेवकों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलग्वालियरराजस्व प्राप्ति में कोई कसर नहीं छोड़ेगे, 2510करोड़ राजस्व प्राप्त कर चूका है परिवहन विभाग:- परिवहन आयुक्त

राजस्व प्राप्ति में कोई कसर नहीं छोड़ेगे, 2510करोड़ राजस्व प्राप्त कर चूका है परिवहन विभाग:- परिवहन आयुक्त

राजस्व प्राप्ति में कोई कसर नहीं छोड़ेगे, 2510करोड़ राजस्व प्राप्त कर चूका है परिवहन विभाग:- परिवहन आयुक्त

ग्वालियर:- राज्य सरकार के राजस्व संग्रहण में परिवहन विभाग महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। परिवहन विभाग को  वर्ष 2024 में अक्टूबर माह तक 2510 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। विभाग को इस वर्ष 5 हजार 500 करोड़ रूपये के राजस्व संग्रहण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। चेकपोस्ट बंद होने से कोई प्रभाव नहीं पड़ा!

गौरतलब है कि विभाग ने वर्ष 2023-24 में 4 हजार 605 करोड़ 96 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त किया था। विभाग राजस्व संग्रहण में बढ़ोत्तरी के लगातार प्रयास किये जा रहे है। विभाग ने अगले 5 वर्षों में वर्तमान प्राप्त राजस्व को दोगुना करने लगभग 9 हजार 200 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया है।

परिवहन विभाग को विभागीय कार्य में सूचना एवं प्रौद्योगिकी के उत्कृष्ट प्रयोग के लिये राष्ट्रीय स्तर का प्लेटिनम स्कॉच अवार्ड भी प्राप्त हो चुका है। विभाग ने समस्त चालानी कार्यवाही को ई-चालान द्वारा एवं वसूली करें ऑनलाइन बैंकिंग और ई-पैमेंट के माध्यम से शत-प्रतिशत किये जाने का कार्यक्रम तैयार किया है। लोक कल्याण एवं आमजन की सुविधा के लिये प्रदेश के समस्त परिवहन कार्यालयों को ई-ऑफिस में परिवर्तित कर उनका उन्नयन किये जाने का कार्यक्रम तैयार किया गया है। इस सुविधा से नागरिकों को दी जाने वाली समस्त सुविधाएँ ऑनलाइन एवं फेसलेस हो जायेगी।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment