a
Copyright Hindustan Media Diary
निजी नर्सिंग होम की मनमानी पर लगेगी रोक, प्रदर्शित करनी होगी रेट लिस्ट:- आयुक्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा-वार्ड स्वास्थ्य अधिकारी निलंबित, 3 को कारण बताओ नोटिस!-"तानसेन संगीत समारोह" 15 से 19 दिसम्बर तक!-मुख्यमंत्री की यात्रा निवेश का नया युग शुरू करेगी :- उपमुख्यमंत्री-IAS एवं IPS आधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी!-कलेक्टर ने रासुका लगाकर तीन महीने के लिए जेल भेजनें के आदेश!-जर्मन की कम्पनी करेगी मध्यप्रदेश में 100करोड़ का निवेश, सेकड़ो युवाओं को मिलेगा रोजगार!-अपने पूर्व आदेश को निरस्त कर किया नयसंचालनालय स्वास्थ सेवाएं ने!-17 किसानों पर अर्थदण्ड, कलेक्टर के निर्देश के बाद भी जलाई पराली!-मंत्रालय में शासकीय सेवकों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलग्वालियरखाद्य सुरक्षा विभाग ने तीन फर्मो से वसुला एक लाख रूपये जुर्माना!

खाद्य सुरक्षा विभाग ने तीन फर्मो से वसुला एक लाख रूपये जुर्माना!

खाद्य सुरक्षा विभाग ने तीन फर्मो से वसुला एक लाख रूपये जुर्माना!

ग्वालियर :- कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रूचिका चौहान के निर्देशानुसार डॉ. सचिन श्रीवास्तव अभिहित अधिकारी के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज  खाद्य सुरक्षा अधिकारी  बृजेश शिरोमणि ने फर्म जैन फैमिली रेस्टोरेन्ट स्टेशन रोड का निरीक्षण कर रेस्टोरेन्ट मालिक मनोहरलाल से पनीर एवं रिफाइण्ड सोयाबीन तेल के नमूने लिये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती निरूपमा शर्मा ने फर्म कौरव मिष्ठान भण्डार माधौगंज का निरीक्षण कर मिल्ककेक का नमूना लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी  दिनेश सिंह निम ने नरेश सोडा शिकन्जी सेन्टर मोर बाजार का निरीक्षण कर सोडा शिंकजी के नमूने लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी  गोविन्द नारायण सरगैयां ने फर्म लक्की स्वीट्स थाटीपुर ग्वालियर का निरीक्षण कर रिफाइण्ड सोयाबीन तेल, टिक्की का पानी एवं बर्फी के नमूने लिये।
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लिये गये नमूनों का फूड लैब भोपाल का भेजा जावेगा। रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। वहीं फर्म शेर ए पंजाब पार्सल काउन्टर इन्द्रमणि ने 30000/- (तीस हजार रूपये), फर्म गणेश डेयरी पटरी रोड, डीडी नगर, ने 50000/-(पचास हजार रूपये) एवं हनुमन्त सिंह ने 20000/-(बीस हजार रूपये) का अर्थदण्ड आज दिनांक को जमा कराया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने कुल तीन फर्माे से 100000/-रूपये (एक लाख रूपये ) जुर्माना राशि को वसूल किया।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment