IPS धर्मवीर सिंह ट्रैनिग पर जाएगे, इन्हे मिला पुलिस अधीक्षक का प्रभार!
भोपाल :- मध्यप्रदेश शासन ग्रह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल ने आदेश जारी कर दिये है कि, आई पी एस धर्मवीर सिंह हैदराबाद में होने जा रही 46वीं आई पी एस इंडक्शन कोर्स की ट्रैनिग में भाग लेंगे, तब तक एस पी ग्वालियर की कार्य व्यबस्था राकेश कुमार सगर आई पी एस को सौपी गईं है!