a
Copyright Hindustan Media Diary
श्री बर्णवाल बने मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष!-मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सामूहिक विवाह/निकाह सम्मेलन 14फरवरी को!-प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृस्टि से कलेक्टर ने किए पदस्थापना आदेश!-जहां में खड़ा हूं वहां आप भी हो सकते है :- मुख्यमंत्री डॉ यादव-ई-लोकिंग सिस्टम वाले टेंकरो की मदद से सरकारी रिफाइनरियो से लिया जायेगा डामर :- लोक निर्माण मंत्री-संगम केवल तीर्थ नहीं, बल्कि अध्यात्म, श्रद्धा और संस्कार का प्रतीक हैं :- राजेंद्र शुक्ल-10वीं एवं 12वीं की परीक्षा टाइम टेबल में संशोधन, देखें संशोधित समय सारणी?-विधुत चोरी के 808 प्रकरण दर्ज, 63 लाख से अधिक की बिलिंग, 18 लाख से अधिक की वसूली!-जिले में 3 अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-कार्यवाहक पुलिस निरिक्षकों के तबादले, एस पी ने जारी किए आदेश!
Homeअंचलग्वालियरमंकी पॉक्स की रोकथाम एवं बचाव के लिए गाइड लाइन जारी!

मंकी पॉक्स की रोकथाम एवं बचाव के लिए गाइड लाइन जारी!

मंकी पॉक्स की रोकथाम एवं बचाव के लिए गाइड लाइन जारी!

ग्वालियर:- कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ. आर. के. राजौरिया ने बताया कि वरिष्ठ कार्यालय द्वारा मंकी पॉक्स बीमारी के संबंध में प्राप्त दिशा निर्देश गाईड लाईन जारी की गई जिसके अनुसार मंकीपॉक्स एक जूनोटिक बीमारी है, जो मुख्य रूप से मध्य और पश्चिम अफ्रीका के उष्णकटिबंधीय वर्षा वन क्षेत्रों में पाई जाती है। मंकी पॉक्स से संक्रमित रोगी को सामान्यतः बुखार, रेशे और लिम्फ नोड्स में सूजन पाई जाती है। कुछ रोगियों में चिकित्सकीय जटिलतायें हो सकती है। मंकीपॉक्स एक स्व-सीमित संक्रमण है। जिसके लक्षण सामान्यतः 2-4 सप्ताह में समाप्त हो जाते हैं। गंभीर प्रकरणों में मृत्यु दर 1-10ः प्रतिशत है। मंकीपॉक्स वायरस पशुओं से मनुष्य में और मनुष्य से मनुष्य में भी फेल सकता है। उक्त वायरस कटी-फटी त्वचा, आंख, नाक या मुँह के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है। संक्रमित पशु/वन्य पशु से मानव में वायरस का संचरण काटने, खरोचने, शरीर में तरल पदार्थ एवं घाव से सीधे अथवा अप्रत्यक्ष संपर्क, जैसे दूषित बिस्तर के माध्यम से हो सकता है। उक्त बीमारी के संबंध में अधीनस्थ समस्त स्वास्थ्य संस्था प्रभारियों को अवगत कराया जाकर दिशा निर्देश के साथ ही आमजन में जागरूकता लाने एवं संबंधित बीमारी के संबंध में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य सेे जिला अस्पताल मुरार में हैल्पडेस्क मोबाईल नम्बर 9713528573 जारी किया गया है। जिसके माध्यम से डॉ. नीतेश मुदगल (एम.डी. मेडीसिन) व डॉ. राम बंसल (बाल्य एवं शिशु रोग विषेषज्ञ) द्वारा प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक आमजन को संबंधित बीमारी के संबंध में आवश्यक जानकारी देकर जगरूक करेंगे । उक्त बीमारी के संभावित मरीजों के उपचार एवं प्रबंधन हेतु जिला चिकित्सालय मुरार में 10 बिस्तरीय आयसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है। साथ ही आवश्यक दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है!

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment