a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलग्वालियरपांचवा दीझान्त समारोह 10 जुलाई को:- श्रीमती दीपा सिंह

पांचवा दीझान्त समारोह 10 जुलाई को:- श्रीमती दीपा सिंह

पांचवा दीझान्त समारोह 10 जुलाई को:- श्रीमती दीपा सिंह

ग्वालियर:- अटल बिहारी वाजपेयी – भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर का 5वां दीक्षांत समारोह, निदेशक एवं शासी मण्डल अध्यक्ष प्रो. श्री निवास सिंह की अध्यक्षता में बुधवार, १० जुलाई, २०२४ अपराह्न २:३० बजे से प्रारम्भ होगा। संस्थान के समस्त शासी मण्डल एवं सीनेट के सदस्यगण की अगुवाही में पंचम दीक्षांत समारोह का आयोजन संस्थान के लगभग 1000+ सीटिंग क्षमता वाले नवीन कन्वेंशन सेंटर, में पहली बार किया जा रहा है। समारोह में पधारने वाले मेडल और डिग्री प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स एवं अन्य अतिथियों हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था संस्थान के द्वारा की जा चुकी है। परसिस्टेंट सिस्टम्स के संस्थापक , अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक  आनंद देशपांडे, दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। डॉ. विजय कुमार सारस्वत, माननीय सदस्य, नीति आयोग एवं श्रीमती सुधा मूर्ति, अध्यक्षा, इंफ़ोसिस फाउंडेशन एवं माननीय सांसद – राज्य सभा, विशिष्ट अतिथि होंगे जिन्हें सम्मानार्थ डॉक्टर आफ साइंस (ऑनोरिस कॉसा) की डिग्रियां दी जाएंगी। पद्म भूषण व पद्म श्री डॉ विजय कुमार सारस्वत और श्रीमती सुधा मूर्ति अपने अपने क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। श्रीमती सुधा मूर्ति जी इस कार्यक्रम में ऑनलाइन उपस्थित रहेंगी। संस्थान के निदेशक एवं शासी मण्डल के अध्यक्ष प्रो. श्री निवास सिंह यह उपाधि प्रदान करेंगे।

यह बड़े गर्व की बात है कि एबीवी – ट्रिपल आई टी एम ग्वालियर ऐसा पहला संस्थान है जो इसी वर्ष यानि 2024 के सभी उत्तीर्ण छात्रों को उपाधि प्रदान करेगा । यह सभी छात्रों एवं उनके अभिभावकों के लिए अत्यंत ही गर्व का अवसर है। दीक्षांत समारोह-2024 के लिए डिग्री प्राप्तकर्ता निर्धारित दीक्षांत परिधान का अनुपालन करेंगे।
कुल 291 छात्र इस दीक्षांत समारोह में डिग्रियां प्राप्त करेंगे जिसमें: 77 बी.टेक. (सीएसई) छात्र, 116 इंटीग्रेटेड पीजी (बी.टेक. + एम.टेक.) और 52 इंटीग्रेटेड पीजी (बी.टेक. + एमबीए) छात्र, 14 एम.टेक. और एमबीए छात्र, और 12 पीएचडी छात्र शामिल हैं। इस वर्ष, एनईपी 2020 के अनुसार 13 पार्श्व अस्तित्व वाले छात्रों को बीटेक (आईटी) की डिग्री मिलेगी। 291 डिग्री प्राप्तकर्ताओं में से 46 छात्राएं हैं। इस दीक्षांत समारोह में पांच विद्यार्थियों को संस्थान का स्वर्ण पदक और दो को सीताराम जिंदल स्वर्ण पदक मिलेगा।
संस्थान में एक दानदाता की माताजी स्वर्गीय श्रीमती गुजरा सिंह की यादगार में गुजरा सिंह मेमोरियल गोल्ड मेडल प्रथम बार स्थापित किया गया है। यह गुजरा सिंह मेमोरियल स्वर्ण पदक अवार्ड भी संस्थान में पहली बार उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के साथ आईएमटी प्रोजेक्ट टॉपर की एक छात्रा को प्रदान किया जाए अन्य संबन्धित जानकारी संस्थान की वैबसाइट पर उपलब्ध है। इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण संस्थान के माननी य निदेशक एवं शासी मण्डल के अध्यक्ष प्रो. श्री निवास सिंह के द्वारा संस्थान की प्रगति प्रतिवेदन की प्रस्तुति तथा डिग्री प्राप्तकर्ताओं के लिए शपथ ग्रहण समारोह, सम्मानार्थ ऑनोरिस कॉसा उपाधि प्रदान करना, डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी डिग्री उपाधि प्रदान करना, मुख्य अतिथि द्वारा स्वर्ण पदकों एवं श्रेष्ठता प्रमाणपत्रों को प्रदान करना होंगे।
संस्थान के कुलसचिव  के के तिवारी की अगुवाई में माननीय बीओजी अध्यक्ष तथा निदेशक एबीवी-ट्रिपल आई टी एम ग्वालियर, मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथि और विशिष्ट अतिथि, संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर और सीनेट के सदस्य, डीन और विभागाध्यक्ष निर्धारित दीक्षांत समारोह की पोशाक पहन कर शोभा यात्रा में शामिल होंगे।
इस वर्ष के दीक्षांत समारोह के मुख्य समन्वयक प्रो. मनोज पटवर्धन व सह समन्वयक डॉ. वीनल पटेल हैं। कार्यक्रम के सुचारु क्रियान्वयन हेतु दीक्षांत 2024 के सफल क्रियान्वयन के लिए कोर कमेटी ने अपना दायित्व निभाते हुए समस्त तैयारियों का जायजा लिया तथा पूर्वभायास कर कार्यक्रम के सुचारु संचालन को सुनिश्चित किया। निदेशक प्रो. एस एन सिंह ने बताया कि इस देश के विकास के सहभागीदार इन छात्रों को संस्थान में बिताए दिनों को अपनी स्म्रतियों में सहेजने का एक शुभ अवसर प्रदान करता है, इसलिए इसे भव्य एवं विशेष तरीके से मनाने के लिए हम सभी अग्रसर हैं, जिससे कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे छात्रों के माता- पिता एवं परिवारजन भी गर्व महसूस कर सकें।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment