शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!
भोपाल :- कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल ने आदेश जारी करते हुए पूर्व मै दिनांक 16/03/2024 मै आंसिक संशोधन कर समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश पर लगे प्रतिबंध को हटाते हुए स्ट्राग रूम की निगरानी , मतगणना एवं अन्य निर्वाचन कार्य मै लगे शासकीय सेवकों के अवकाश पर प्रतिबंध रहेगा!