लापरवाह एवं अनुपस्थित 29 अधिकारी/कर्मचारियों कों नोटिस!
ग्वालियर :- कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशन में बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ आर.के. राजौरिया सुबह प्रा. स्वा.केन्द्र बरई पहुंचे, इस दौरान उन्हें 21 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया उन्होंने उपस्थित एक आउट सोर्स कर्मचारी को लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की, साथ ही उक्त प्रा.स्वा.केन्द्र बरई के सीबीएमओ से भी स्पष्टीकरण मांगा गया! इतना ही नहीं वे प्रा.स्वा.केन्द्र चीनौर पहुंचे यहां भी 8 कर्मचारी /अधिकारी अनुपस्थित मिले, उन्होंने पूरे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण किया उन्हें वैक्सीन वितरण और वैक्सीन फ्रीजो के तापमान रजिस्टर में जानकारी पिछले कई दिनों से इन्द्राज नहीं की गई जिस पर सम्बंधित प्रभारी कर्मचारी भागीरथ भिलवार (सुपरवाइजर) को नोटिस जारी किया गया साथ ही प्रा.स्वा.केन्द्र चीनौर के स्वास्थ्य संस्था प्रभारी डॉ.विवेक मांझी को भी नोटिस जारी किया गया इसके बाद वे ओ.टी. में पहुंचे जहां सफाई का अभाव होने पर सम्बंधित ओ.टी. इंचार्ज सुरेश धमनियां पुरुष नर्सिंग ऑफिसर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए!
बरई एवं चीनौर प्रा.स्वा. केंद्रों के निरीक्षण के बाद वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार पहुंचे जहां ब्लॉक स्तरीय बैठक चल रही थी उन्होंने चारों सेक्टर मेंडीकल आफीसर के मीटिंग में न रहने पर उन्हें अनुपस्थित मानते हुए वेतन काटने के साथ नोटिस भी देवें ,साथ ही समीक्षा के दौरान कार्य में लापरवाही मिलने पर पलायक्षा सब सेंटर के सीएचओ एवं भरथरी सब सेंटर के सीएचओ, एएनएम व आशा सहयोगिनी का 2 दिन का वेतन काटने का निर्देश सीबीएमओ को दिये। साथ उन्होंने स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा की ।