जच्चा खाने मै अमानवीय कृत्य बंद कराये :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी
ग्वालियर :-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉ. आर के रजौरिया औचक निरीक्षण करने जिला चिकित्सालय मुरार ग्वालियर के प्रसूति गृह पहुंचे, सबसे पहले उन्होंने प्रसव कक्ष का पंजीयन रजिस्टर व केसशीट देखी केसशीट में पार्टोंग्राफ नहीं भरा होने पर पर इंचार्ज नर्सिंग ऑफिसर से नाराजगी व्यक्त की , साथ ही श्रीमती रजनी शाक्य व श्रीमती खुशबू तिवारी नर्सिंग आफीसर यूनीफोर्म में न मिलने पर उन्हें चेतावनी दी, उसके बाद वे जच्चा वार्ड में पहुंचे जंहा उन्होंने प्रसूता महिलाओं से उन्हें मिल रही सेवाओं की जानकारी ली , जिस पर कुछ प्रसूता महिलाओं ने बताया कि प्रसव कराने के और प्रसव के बाद लेवर रुम से बच्चा देने के बदले 1100/-रूपये,500/-रूपये लिए गये हैं और कई ने तो सीजर ऑपरेशन के पैसे लिए कहा यह सुनते ही सीएमएचओ डॉ.आर.के. राजौरिया आग-बबूला हो गये और उन्होंने उपस्थित जच्चा खाने के स्टाफ को जमकर फटकार लगाई और बोले गरीबों से इस तरह से पैसा लेना अमानवीय कृत्य है में कठोर कार्यवाही करूंगा , शासन गरीबों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है लेकिन आप लोग आमजन के साथ अमानवीय व्यवहार व पैसा वसूल रहे हैं आप स्वास्थ्य कार्यक्रमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं साथ ही कुछ प्रसूताओं ने पलंग पर खाना नहीं देने की भी शिकायत की, उन्होंने सिविल सर्जन डॉ.आर.के. शर्मा व अस्पताल प्रबंधन डॉ.राजेश बिरथरिया से कठोर नाजगी व्यक्त की और बोले यह अमानवीय कृत्य बंद करायें और सम्बन्धितों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करें साथ ही हरी देबी शाक्यवार को जच्चा खाने से अन्य जगह ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए , उन्होंने कहा अस्पताल परिसर व वार्ड में बोर्ड लगवायेंगे कि अस्पताल में किसी तरह का कोई पैसा नहीं लगता अगर कोई पैसा वसूलता है तो उसकी सूचना मोबाइल नम्बर पर दी जाये साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रबंधक को चेतावनी व निर्देश दिये कि इस तरह के कृत्यों को रोकें अगर कोई ऐसा करता है तो इसकी सूचना मुझे देवें आप प्रतिदिन अस्पताल का भ्रमण करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.आर.के. राजौरिया ने बताया कि भ्रमण के दौरान जो शिकायतें प्रसूताओं ने की है उस सम्बन्ध में पता लगाया जा रहा है कि उस समय कौन-कौन ड्यूटी पर था और किसने पैसे लिए हैं उसके बाद सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि हम बेहतर स्वास्थ्य आम जन को उपलब्ध करा रहे हैं अगर जो अधिकारी/कर्मचारी इसमें बाधा उत्पन्न करेगा उसे बक्शा नहीं जाएगा।