फर्जी कॉल कर हो रही डिजीटल धोखाधड़ी से सतर्क रहें:- अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
भोपाल:- निर्वाचन का कार्य कर रहे बीएलओ के साथ जालसाजों द्वारा निर्वाचन नोडल अधिकारी बनकर ठगी किए जाने का मामला सामने आने के बाद अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए है। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कौल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा किसी भी सोशल मीडिया या दूरभाष के माध्यम से कोई भी एप डाउनलोड करने के निर्देश नहीं दिए जाते है।
जिले के अंतर्गत आने वाले समस्त बीएलओ को सूचित करें कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम से किसी भी प्रकार का कॉल प्राप्त होने पर सीधे अपने तहसील कार्यालय में संपर्क करें। अवांछित कॉल एवं सोशल मीडिया के संबंध में सजग रहे।