a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलग्वालियरमहेश्वरी नर्सिंग होम, सोनोग्राफी की दो मशीन सील।

महेश्वरी नर्सिंग होम, सोनोग्राफी की दो मशीन सील।

महेश्वरी नर्सिंग होम, सोनोग्राफी की दो मशीन सील।

ग्वालियर:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉक्टर मनीष शर्मा को शिकायत मिलने पर उन्होंने जांच दल को दिनांक महेश्वरी नर्सिंग होम लक्ष्मी बाई कॉलोनी पड़ाव ग्वालियर जांच हेतु भेजा, जांच दल ने नर्सिंग होम में स्थापित अल्ट्रा सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्हें मौके पर डॉ. राजेश कुमार पिपल सोनोग्राफी करते हुए पाए गए तथा मौके पर 09.05.2023 को हुए सोनोग्राफी की कुछ रसीदें भी जप्त की गई हालांकि कोई स्त्री स्त्री एवं रोग प्रसूति से संबंधित मरीज नहीं मिला न ही कोई रिपोर्ट में दर्ज पाया गया, मौके पर उपस्थित डॉक्टर पिपल बिना बात किए हुए कमरे से बाहर चले गए एवं सहायक कर्मचारी आरिफ खान ने जांच दल को बताया कि डॉक्टर सुभाष गुप्ता सोनोग्राफी करने आते हैं अभी वह बाहर हैं इसलिए डॉक्टर राजेश पिपल इमरजेंसी में सोनोग्राफी कर रहे हैं जांच दल ने मौके पर ही 2 अल्ट्रा सोनोग्राफी मशीनों को शील किया, शील  करने के बाद मशीनों को संबंधित अस्पताल प्रशासन को सौंप दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनीष शर्मा बताया कि जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।

 

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment