अनुपस्थित रहने पर योजना सांख्यिकी विभाग के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस।
मुरैना:- कलेक्टर मुरैना अंकित अष्ठाना ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान जिला योजना सांख्यिकी विभाग के अधिकारी मुकेश चौरसिया अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने अनुपस्थित रहने का कारण पूछा तो, उनके अधीनस्थ कर्मचारी ने बताया कि शिवपुरी और मुरैना एवं दतिया का प्रभार होने के कारण आज शिवपुरी में उपस्थित है। इस पर कलेक्टर ने तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और कहा कि नोटिस में यह भी अंकित किया जाए कि जिला योजना सांख्यिकी अधिकारी मुरैना जिले में किस दिन बैठेंगे, यह बात लिखित में समक्ष में उपस्थित होकर बताए।