संतोषजनक जवाब नहीं आने पर, चार उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार निरस्त।
ग्वालियर:- सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित शासन निर्देशों का उल्लंघन एवं अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर चार उचित मूल्य की दुकानों के प्राधिकार पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। एसडीएम घाटीगांव अनिल बनवारिया ने सहायक आपूर्ति अधिकारी विपिन श्रीवास्तव के प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्यवाही की। एसडीएम ने बताया कि इन उचित मूल्य की दुकानों द्वारा दुकान में पंजीकृत सदस्यों की ई केवायसी और मोबाइल सीडिंग का कार्य नहीं किया गया । पाटई, पवा, लखनपुरा व उम्मेदगढ की उचित मूल्य की दुकानों का यह कृत्य आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है। अनियमितताएं पाए जाने पर इन इन उचित मूल्य की दुकानों को विधिवत कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर इन दुकानों के प्राधिकार पत्र निरस्त किए गए हैं।