विश्व धरोहर दिवस पर राइड फॉर हेरिटेज एवं संगीत महफ़िल का आयोजन कर मनेगा स्मार्ट सिटी का स्थापना दिवस:- नीतू माथुर
ग्वालियर:- विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर ग्वालियर स्मार्ट सिटी अपना स्थापना दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर ग्वालियर स्मार्ट सिटी के तत्वाधान मे अल्टीमेट वॉरियर राइडर ग्रुप द्वारा राइड फॉर हेरिटेज के नाम से शहर के प्रमुख हेरिटेज स्थलो पर ग्रुप के सदस्यो द्वारा वाइक राइड कर आम लोगो को विश्व धरोहर दिवस पर अपने ऐतिहासिक स्थलो के बारे मे जागरुक किया जायेगा। रैली में ग्रुप के लगभग 30 से अधिक बाइक राइडर हिस्सा लेगे। 18 अप्रेल 2023 को सुबह 6 बजे मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर कार्यालय से बाइक राइड को स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। वही विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर ग्वालियर की समृद्ध संगीतिक व समग्र कलाओं की परंपराओं को संवर्धित व समर्पित कलाकार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ग्वालियर स्मार्ट सिटी व श्रीरंग संगीत एवं कला संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में “संगीत महफिल” का आयोजन टाउनहॉल में शाम 7 बजे से आयोजित किया जाएगा। विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर सीईओ श्रीमती माथुर ने शहरवासियो को इन दोनो ही कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या मे शामिल होने की अपील की है।