a
Copyright Hindustan Media Diary
अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त-स्वास्थ्य विभाग पर कलेक्टर की नाराजगी, डीएचओ एवं अकाउंटेंट को नोटिस के साथ सिविल सर्जन का प्रतिवेदन भोपाल भेजनें के निर्देश!
Homeमुरैनासेवा में कमी मानते हुए, मुरैना टोल टैक्स अवैध राशि क्षतिपूर्ति सहित वापस करे।

सेवा में कमी मानते हुए, मुरैना टोल टैक्स अवैध राशि क्षतिपूर्ति सहित वापस करे।

सेवा में कमी मानते हुए, मुरैना टोल टैक्स अवैध राशि क्षतिपूर्ति सहित वापस करे।

मुरैना:- पाथवे इंडिया टोल टैक्स छौंदा मुरैना द्वारा बापिसी शुल्क रसीद होने पर भी ट्रेक चालक से 24 घंटे में पुनः टोल राशि लेने को जिला उपभोक्ता आयोग मुरैना के अध्यक्ष एवं न्यायाधीश  राजेंद्र प्रसाद शर्मा तथा  राकेश शिवहरे न्यायपीठ ने अवैध मानते हुए दो हजार रूपये छतिपूर्ति के साथ लिए गए 335 रूपये वापस किए जाने के आदेश दिए है।
आदेश के मुताबिक आवेदक नरेंद्र सिंह परमार ने उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग में परिवाद प्रस्तुत कर बताया कि मेरे वाहन चालक ने वाहन की वापिसी टोल रसीद 500 रूपये अदा कर दोपहर 2ः18 बजे प्राप्त की। जब वह रसीद ट्रक चालक ने सुबह 5ः20 बजे वापस जाते समय रसीद व नियम बताने के बावजूद मौजूद कर्मचारी ने उसे नहीं माना और झगड़ा करते हुए जबरिया नवीन रसीद 335 रूपये की थमा दी। नियमानुसार किसी भी टोल पर बापिसी का भी टोल शुल्क जमा किया जा सकता है। परंतु पाथवे प्रा. लि. छौंदा टोल टैक्स द्वारा आवेदक नरेंद्र परमार के चालक से वापिसी राशि जमा होने पर भी पुनः 24 घंटे की अवधि में टोल वसूल किया गया। जिसे दस्तावेज एवं शपथ पत्र से प्रमाणित किया। अनावेदक द्वारा कोई दस्तावेजी साक्ष्य पेश नही किए। मौखिक रूप से किए गए तथ्य दस्तावेजी साक्ष्य के अभाव में अप्रमाणित माना और सेवा में कमी मानते हुए अनावेदक पाथवे टोल टेक्स पर न्यायालय उपभोक्ता आयोग ने एक हजार रूपये मानसिक छतिपूर्ति एवं एक हजार रूपये प्रकरण व्यय के साथ अवैध रूप से लिए गए 335 रूपये तीस दिन में संचालक टोल टैक्स छौंदा मुरैना द्वारा आवेदक को अदा करने के आदेश दिए है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment