a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलग्वालियरअतुल्य विरासत का शहर है ग्वालियर, बेल्जियम से आए प्रतिनिधियों का हुआ स्वागत।

अतुल्य विरासत का शहर है ग्वालियर, बेल्जियम से आए प्रतिनिधियों का हुआ स्वागत।

अतुल्य विरासत का शहर है ग्वालियर, बेल्जियम से आए प्रतिनिधियों का हुआ स्वागत।

ग्वालियर:- नए स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने एवं युवाओं को अत्याधुनिक तकनीक से अवगत कराने के उद्देश्य से चलाए जा रहे प्रोग्राम के तहत बेल्जियम की ल्यूबिन सिटी की डिप्टी मेयर ललिन वडेरा, सिटी ऑफ ल्यूवेन की सीईओ गेट्र्रुई वनल सहित छह सदस्यीय दल मंगलवार को अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत मोतीमहल स्थित ग्वालियर स्मार्ट सिटी के आफिस पहुंचे जहां उनका गर्मजोशी से पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्वालियर स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती नीतू माथुर, नोडल अधिकारी  शिशिर श्रीवास्तव सहित ग्वालियर स्मार्ट सिटी के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

ल्यूबिन का 6 सदस्यी दल जब ग्वालियर के स्मार्ट सिटी के आफिस पहुंचा तो वहां का नजारा देखकर वह अपने को झुमने से रोक नही पाए। पारंपरिक स्वागत और गीत संगीत के बीच दल के ने सदस्यो के कदम भी थिरकने लगे। इस अवसर पर प्रतिनिधी दल के सदस्यो को एकीक्रत कंट्रोल कमांड सेंटर की बिल्डिंग के इतिहास की जानकारी देने के साथ साथ आजादी के अमृत महोत्सव पर्व के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। ऐतिहासिक बिल्डिंग की जानकारी पाकर प्रतिनिधी दल के सदस्यो ने काफी प्रसंशा की। दल के सदस्यो ने ग्वालियर स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन पहुंचकर एकीकृत कंट्रोल कमांड सेंटर का मुआयना किया। उन्होने कंट्रोल कमांड सेंटर के तहत संचालित की जाने वाली सुविधाओ के बारे मे विस्तार से जानकारी ली। प्रतिनिधि दल द्वारा कमांड कंट्रोल सेंटर से संचालित कार्यों को सराहा गया, तथा इन्हें अत्याधुनिक तकनीक के उपयुक्त उपयोग का बेहतरीन उदाहरण बताया। इसके बाद स्मार्ट सिटी के अधिकारियो और दल के सदस्यो के बीच विकास कार्यों को लेकर बैठक हुई। स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने सर्वप्रथम ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में चल रहे विकास कार्यों और खासतौर से हेरिटेज संरक्षण में स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे प्रयासों को प्रतिनिधी दल के सदस्यो से साझा किया। वही ल्यूबिन से आए प्रतिनिधि मंडल ने भी अपने शहर के विकास कार्यों की जानकारी सभी से शेयर की।
बैठक में बेल्जियम की ल्यूबिन सिटी की डिप्टी मेयर ललिन वडेरा ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि ल्यूबिन सिटी और ग्वालियर सिटी में काफी समानता है, दोनो ही शहर अपनी ऐतिहासिक विरासत के लिए पहचाने जाते है। सूश्री वडेरा ने स्मार्ट सिटी के द्वारा ऐतिहासिक विरासतों के संरक्षण के साथ उनके रियूज माड्यूल की सराहना करते हुए कहा की इस तरह का माड्यूल शहर विकास में काफी जरुरी है। बैठक में स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यो को स्मार्ट सिटी मिशन और उसके उद्देश्य व स्मार्ट सिटी के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के लिए वित्त पोषण की जानकारी को विस्तार से साझा किया। जिसकी प्रतिनिधी दल के सदस्यो द्वारा काफी सराहना की गई।
बैठक के बाद प्रतिनिधी दल के सदस्यो ने ग्वालियर स्मार्ट सिटी के इंक्यूबेशन सेंटर का भी मुआयना किया। और जी इंक्युबेशन सेन्टर में पंजीकृत स्टार्ट अप्स के अधिकारियों से भी चर्चा की तथा उनके द्वारा संचालित गतिविधियों व उत्पादों के बारे में जाना।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment