एम.आर.पी. से अधिक कीमत पर शराब बेचने पर कलेक्टर ने किए दो मदिरा दुकानों के लायसेंस निरस्त।
इन्दौर:- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने एम.आर.पी. से अधिक मूल्य पर मदिरा बेचने पर दो मदिरा दुकानों के विरूद्ध कार्यवाही की । इन दुकानों के लायसेंस एक दिन के लिए निलंबित किए। सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे ने बताया कि विभाग द्वारा विगत दिवस कंपोजिट मदिरा दुकान पालदा पर एम.आर.पी. से अधिक तथा कंपोजिट मदिरा दुकान माणिकबाग पर निर्धारित न्यूनतम विक्रय मूल्य से कम पर मदिरा विक्रय पाए जाने पर विधिवत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए थे । प्रकरणों का निराकरण करते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा मदिरा दुकानों के लायसेंस एक दिन के लिए निलंबित किए हैं।