a
Copyright Hindustan Media Diary
प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृस्टि से कलेक्टर ने किए पदस्थापना आदेश!-जहां में खड़ा हूं वहां आप भी हो सकते है :- मुख्यमंत्री डॉ यादव-ई-लोकिंग सिस्टम वाले टेंकरो की मदद से सरकारी रिफाइनरियो से लिया जायेगा डामर :- लोक निर्माण मंत्री-संगम केवल तीर्थ नहीं, बल्कि अध्यात्म, श्रद्धा और संस्कार का प्रतीक हैं :- राजेंद्र शुक्ल-10वीं एवं 12वीं की परीक्षा टाइम टेबल में संशोधन, देखें संशोधित समय सारणी?-विधुत चोरी के 808 प्रकरण दर्ज, 63 लाख से अधिक की बिलिंग, 18 लाख से अधिक की वसूली!-जिले में 3 अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-कार्यवाहक पुलिस निरिक्षकों के तबादले, एस पी ने जारी किए आदेश!-ग्वालियर की बेटी ने प्रदेश के साथ देश का भी नाम रोशन किया!-विश्व कप जीतने पर भारतीय पुरुष एवं महिला टीम को बधाई :- मुख्यमंत्री
Homeइंदौरएम.आर.पी. से अधिक कीमत पर शराब बेचने पर कलेक्टर ने किए दो मदिरा दुकानों के लायसेंस निरस्त।

एम.आर.पी. से अधिक कीमत पर शराब बेचने पर कलेक्टर ने किए दो मदिरा दुकानों के लायसेंस निरस्त।

एम.आर.पी. से अधिक कीमत पर शराब बेचने पर कलेक्टर ने किए दो मदिरा दुकानों के लायसेंस निरस्त।

इन्दौर:-  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने एम.आर.पी. से अधिक मूल्य पर मदिरा बेचने पर दो मदिरा दुकानों के विरूद्ध कार्यवाही की । इन दुकानों के लायसेंस एक दिन के लिए निलंबित किए। सहायक आयुक्त आबकारी  मनीष खरे ने बताया कि विभाग द्वारा विगत दिवस कंपोजिट मदिरा दुकान पालदा पर एम.आर.पी. से अधिक तथा कंपोजिट मदिरा दुकान माणिकबाग पर निर्धारित न्यूनतम विक्रय मूल्य से कम पर मदिरा विक्रय पाए जाने पर विधिवत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए थे ।  प्रकरणों का निराकरण करते हुए कलेक्टर डॉ.  इलैयाराजा टी द्वारा मदिरा दुकानों के लायसेंस एक दिन  के लिए निलंबित किए हैं।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment