a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलग्वालियरज्ञान और योग “जीवन के लिए संजीवनी”:- किरण भदोरिया

ज्ञान और योग “जीवन के लिए संजीवनी”:- किरण भदोरिया

ज्ञान और योग “जीवन के लिए संजीवनी”:- किरण भदोरिया

ग्वालियर:- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्रह्मा कुमारी मालनपुर गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर में “नए वर्ष के लिए नए संकल्प” विषय पर सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें ब्रह्मा कुमारी दीनदयाल नगर से जुड़े सैकड़ों भाई बहनों ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम का उद्देश्य सभी के अंदर नए आध्यात्मिक विचारों का समावेश कर सभी को तन मन से स्वस्थ बनाना था। इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारीज स्पार्क विंग की ओर से विज्ञान और अध्यात्म के संबंध को मशीनों के माध्यम से समझाया गया, बी के ज्योति दीदी और भावना, साधना दीदी ने कहा कि आध्यात्मिक विज्ञान हमें सुख शांति से संपन्न बनाता है ब्रह्मा कुमार महेश भाई जी ने अभिमान को मिटाकर मेरे को तेरे में कैसे परिवर्तन करें विषय पर सुंदर विचार व्यक्त किए साथ ही ब्रह्मा कुमार सतनाम भाई ने बताया कि हमे सबका सम्मान करना चाहिए सम्मान देंगे तो सम्मान मिलेगा। आयोजन की शुरुआत सुंदर दीप प्रज्वलन के साथ हुई दीनदयाल नगर सेवा केंद्र इंचार्ज बीके मंजरी दीदी ने सभी को योग की अनुभूति कराई एवं आत्म ज्योति जलाने की प्रेरणा दी ब्रह्मा कुमारी अर्चना ने सभी का स्वागत किया एवं सुंदर कृष्ण राधा रास ने सबका मन मोह लिया ब्रह्माकुमार योगेश जी ने सभी को आध्यात्मिक खेल कराकर आनंदित किया इस अवसर पर ग्वालियर भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सुश्री किरण भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही, उन्होंने बताया कि आज कितने बच्चे टेंशन डिप्रेशन में आकर सुसाइड कर रहे हैं उनके लिए ज्ञान और योग संजीवनी के समान है इसलिए सभी युवाओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने जीवन में राजयोग शामिल करें एवं अतिथि के रूप में भाजपा पूर्व जिला मीडिया प्रभारी अनिल कौरव ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने ब्रह्मा भोजन ग्रहण किया एवं नए वर्ष के लिए सेवा के लिए बहुत सारे शुभ संकल्प लिए, यह संकल्प मोटिवेशनल स्पीकर आशीष भाई ने दिलाए एवं संकल्प शक्ति की सिद्धि विषय पर अति सुंदर व्याख्यान दिया l गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर की प्रभारी ज्योति दीदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment