मुख्यमंत्री ने दिए, सीईओ को निलंबित करने के निर्देश।
भोपाल:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा दमोह जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा की। जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान की मंशा के अनुरूप लापरवाह और भ्रष्ट आचरण के दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है। कमिश्नर सागर मुकेश शुक्ला ने बताया कि अनियमितताओं के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, टीकमगढ़ सुदेश मालवीय को हटाने की कार्यवाही की गई है। वहीं कलेक्टर दमोह एस. कृष्ण चैतन्य ने बताया कि गड़बड़ियों संबंधी शिकायतों पर कार्यवाही कर 8 ग्रामीण रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त की है और 5 पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अनियमितता के दोषी सीईओ श्री मालवीय को निलंबित करने के निर्देश दिए।