लम्पी वायरस की रोकथाम का सच सामने, फोन नहीं उठाते अधिकारी:- नम्रता सक्सेना
ग्वालियर:- मध्यप्रदेश शासन ने लम्पी वायरस से निपटने के लिए पशु चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए थे, परन्तु सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि लम्पी वायरस से माधव नगर गेट के सामने गाय की मौत हो गई। जिसको लेकर पशु प्रेमी नम्रता सक्सेना ने बताया कि मेरे द्वारा उन नंबरों पर संपर्क करने का प्रयास किया, जो प्रशासन ने जारी किए थे। लेकिन किसी ने भी फोन उठाने की जहमत नहीं उठाई। हालांकि मौत की वजह अभी साफ नहीं है परन्तु दानों को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि मौत की वजह लम्पी वायरस हो सकता है।