शहर विकास के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा:- श्रीमती नीतू माथुर
ग्वालियर:- शहर में पर्यावरण संरक्षण सहित हरियाली को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट सिटी शहर की ऐसी संस्थाएं, समूह जो इस क्षेत्र में काम कर रही हैं उनके साथ मिलकर काम करेगी, ताकि शहर विकास के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके है। यह बात आज स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने दाना पानी समूह के प्रतिनिधियों से मुलाकात के समय कहीं। इस अवसर पर दाना पानी समूह के प्रमुख समाजसेवी राज चड्डा सहित समूह के अन्य लोग उपस्थित थे। श्रीमती माथुर ने कहा कि स्मार्ट सिटी द्वारा शहर विकास को लेकर कई परियोजनाएं क्रियान्वित है, और इन परियोजनाओं में पर्यावरण संरक्षण सहित ग्रीनरी का खास प्रावधान रखा जा रहा है उन्होंने समूह के प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान कहा कि स्मार्ट सिटी द्वारा जल्द वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम फॉरेस्ट विभाग सहित इस क्षेत्र से जुड़ी संस्थाओं के साथ मिलकर किया जाएगा ताकि शहर विकास के साथ साथ ग्रीनरी को भी बढ़ावा मिल सके। इस अवसर पर समूह के सदस्यों को स्मार्ट सिटी द्वारा किर्यान्वित विकास कार्यों के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया गया। समूह के सदस्यों ने स्मार्ट सिटी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की, वही समूह के प्रमुख राज चड्डा ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए व भविष्य में पर्यावरण संरक्षण को लेकर स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे कार्यों में सहभागिता का आस्वासन दिया।