तहसीलदार सहित चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी।
मुरैना:- कलेक्टर बी.कार्तिकेयन ने टीएल बैठक में आर.सी.एम.एस. पोर्टल की समीक्षा में तहसीलदार पोरसा अनिल राघव की प्रगति संतोषप्रद नहीं पाई गई। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में सबलगढ़ के ग्रामीण विकास विभाग के तहत प्रधानमंत्री सड़क योजना के निर्माण कार्य में व्यवधान होने पर जनपद सीईओ ने कलेक्टर को अवगत कराया। इस पर कलेक्टर ने तत्काल पी.एम.जे.एस.वाय. के महाप्रबंधक एमपी कोरी से चर्चा करना चाहा, किंतु श्री कोरी बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित पाए जाने पर उन्होंने तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर बी.कार्तिकेयन ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों को रोजगार मिले। इसके लिए सभी अधिकारी 27 अगस्त को लगने वाले रोजगार मेले में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें। कलेक्टर ने महाप्रबंधक उद्योग एवं एलडीएम से 27 अगस्त को होने वाले रोजगार मेले की तैयारियों के संबंध में पूछताछ की। अधिकारी द्वय कोई तैयारी की प्रगति नहीं बताने पर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि एलडीएम श्री मंगल और महाप्रबंधक उद्योग अरविन्द विश्वरूप को कारण बताओ नोटिस तत्काल जारी किया जाए।