मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आधा दर्जन कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात।
ग्वालियर:- ग्वालियर नगर पालिक निगम की मतगणना के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी के सहयोग एवं मतगणना कक्ष में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने हर कक्ष में कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की तैनाती की है। नगरीय निकाय आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत ग्वालियर नगर पालिक निगम में 6 जुलाई को हुए मतदान की मतगणना 17 जुलाई को प्रात: 9 बजे से शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में होगी। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर नगर निगम की मतगणना के लिए आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में 6 कक्ष निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक कक्ष में 11 – 11 वार्डों की मतगणना होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने वार्ड 1 से वार्ड 11 तक की मतगणना के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी के सहयोग एवं मतगणना कक्ष में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी तहसीलदार उमेश कौरव (मोबाइल नंबर 8770959353) को सौंपी है। इसी तरह वार्ड 12 से 22 तक नायब तहसीलदार डॉ. महेश सिंह कुशवाह (मोबाइल नंबर 9425777731), वार्ड – 23 से 33 तक नायब तहसीलदार कुलदीप दुबे (मोबाइल नंबर 9340800197), वार्ड – 34 से 44 तक तहसीलदार श्री रामनिवास सिंह सिकरवार (मोबाइल 9340800197), वार्ड – 45 से 55 तक तहसीलदार श्रीमती शारदा पाठक (मोबाइल नंबर 9425123202) एवं वार्ड – 56 से 66 तक की मतगणना के लिए निर्धारित कक्ष में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी तहसीलदार श्री नवनीत शर्मा (मोबाइल नंबर 8770827104) को सौंपी गई है।
डिप्टी कलेक्टर जे पी गुप्ता (वार्ड – 01 से 11), संयुक्त कलेक्टर सी बी प्रसाद (वार्ड – 12 से 12), संयुक्त कलेक्टर अशोक चौहान (वार्ड – 23 से 33), संयुक्त कलेक्टर डॉ. संजीव खेमरिया (वार्ड – 34 से 44), डिप्टी कलेक्टर अनिल बनवारिया (वार्ड – 45 से 55), संयुक्त कलेक्टर श्रीमती पुष्पा पुषाम (वार्ड – 56 से 66) ।