प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले आधा दर्जन कर्मचारी निलंबित, तीन का प्रस्ताव संभागीय आयुक्त को भेजा।
ग्वालियर:- नगरीय निकाय आम निर्वाचन के लिए चल रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण के दूसरे दिन गैर हाजिर रहे 9 अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इनमें से आधा दर्जन अधिकारी व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही 3 अन्य कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं।
अपर जिला दंडाधिकारी एच बी शर्मा ने बताया कि सोमवार को आयोजित हुए प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहीं श्रीमती अर्चना राजपूत हाईस्कूल सुपावली, अशोक यादव उमावि आंतरी, रविकांत पांडेय हाईस्कूल अमरोल, अजय शंकर शर्मा , श्रीमती निर्मला भगत उमावि घाटीगांव व ब्रजेश कुमार अंब बालक उमावि पिछोर को को निलंबित कर दिया गया। साथ ही इनके आरोप एवं आधार पत्र जिला शिक्षा अधिकारी से मांगे गए हैं।
वहीं नरेन्द्र कुमार शर्मा लेखा अधिकारी जीडीए के निलंबन का प्रस्ताव संभाग आयुक्त को भेजा गया है। इसी प्रकार श्रीमती जयमाला झा और श्रीमती रेणुका को निलंबित करने के लिए डायरेक्टर एमआईटीएस को आदेशित किया गया है।