खेलों इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश ओवरऑल चैंपियन।
भोपाल:- पंचकुला में खेले जा रहे खेलों इंडिया यूथ गेम्स में एम पी के खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर ओवरऑल ट्राफी अपने नाम कर ली है। खेलों इंडिया गेम्स में देशज खेलों के साथ पहली बार मलखंभ को भी जोड़ा गया है। मध्यप्रदेश की टीम 5 स्वर्ण, 5 रजत और दो कांस्य पदक सहित कुल 12 पदक जीत कर ओवरऑल चेम्पियन बनी हैं। मध्यप्रदेश की बालिका टीम को ओवरऑल परफार्मेन्स के लिए स्वर्ण पदक तथा बालकों को रजत पदक मिला है। मध्यप्रदेश के पंकज गारगामा ने सबसे अधिक तीन स्वर्ण पदक जीते है। पंकज ने हैंगिंग, रोप मलखंब में एक एक स्वर्ण और ओवरऑल में एक स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं सिद्धि गुप्ता ने पोल मलखंभ में स्वर्ण पदक, प्रणव कोरी ने पोल मलखंभ में रजत पदक तथा इंद्रजीत नागर ने रोप और हैंगिंग मलखंभ में एक एक रजत तथा ऑलराउंड में कांस्य पदक हासिल किया है। मध्यप्रदेश टीम की हर्षिता कनाडकर ने पोल मलखंभ में स्वर्ण पदक तथा रोप मलखंभ में कांस्य पदक जीता है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने सभी खिलाडियों को ओवरऑल चैम्पियन बनने की बधाई दी है।