मतदान प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर गिरी गाज, निलंबन की कार्यवाही।
ग्वालियर:- मतदान दलों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे शासकीय कर्मचारियों को निलंबित करने की कार्यवाही शुरू। गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने दिशा निर्देश जारी कर दिए थे। जिसका पालन करना जिला निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी है। इसी क्रम में मतदान दलों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले प्राध्यापकों और सहायक प्राध्यापकों को निलंबित करने का प्रस्ताव संभागीय आयुक्त को भेजा गया है, शेष अनुपस्थित कर्मचारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने निलंबन की कार्यवाही की गई है।