साइकिल चलाकर दिया, पर्यावरण संरक्षण और फिट इंडिया का संदेश।
ग्वालियर:- विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर पर्यावरण अनुकूल यातायात व्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ फिट इंडिया का संदेश देने के उद्देश्य को लेकर ग्वालियर स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस साइकिल रैली मे जहां भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान, श्रीराम कालेज के शिक्षकों सहित 100 से अधिक छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी, तो वहीं शहर के विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्य सहित साइकिलिस्ट व हर उम्र के लोगो ने उत्साह के साथ इस साइकिल रैली में भाग लिया।
साइकिल रैली को निगमायुक्त किशोर कन्याल व स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह साइकिल रैली बीएसएनएल साइकिल डॉक स्टेशन सिटी सेंटर से शुरू होकर वीसी बंगला, गांधी रोड, होटल तानसेन होते हुए वापस बीएसएनएल साइकिल डॉक स्टेशन पर पहुंचकर संपन्न हुई। निगमायुक्त किशोर कन्याल ने बताया कि नियमित रूप से साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए तो लाभदायक है ही इसके साथ ही यदि हम अपने छोटे छोटे कार्यों के लिए वाहन को छोड़कर नियमित रूप से साइकिल का उपयोग करते हैं तो यह पर्यावरण के लिए भी लाभदायक है। इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक नियमित रूप से साइकिल चलाना चाहिए। वहीं ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने बताया कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी नागरिकों के साथ मिलकर शहर को साइकल भ्रेडली बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। शहर में आम लोगो में साइकिल चलाने को लेकर ज्यादा से ज्यादा रुझान बढे साथ ही शहर में साइकिल चलाने को लेकर एक अच्छा माहौल और सुविधाओ में इजाफा हो उसके लिए ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा हर संभव कोशिश की जायेगी।