धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने जारी किए आदेश, पुजारियों और सेवादारों के संबंध में।
भोपाल:- मध्यप्रदेश शासन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल ने आज आदेश जारी कर दिए हैं कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा संधारित मंदिरों के पुजारियों/ सेवादारों को शासन शर्तों पर मानदेय देगा। जिन मंदिरों के पास कृषि भूमि नहीं है उन्हें 5000 रुपए एवं जिन मंदिरों पर पांच एकड़ भूमि है उन्हें 2500 रुपए तथा जिन मंदिरों पर पांच एकड़ से ज्यादा 10 एकड़ भूमि है उन्हें 2000 रुपए प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। वहीं जिन मंदिरों पर 10 एकड़ से अधिक भूमि है उन्हें कोई मानदेय नहीं दिया जाएगा।