गंभीर अनियमितताओं के आक्षेप के चलते सहायक यंत्री तथा प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री प्रदीप अष्टपूत्रे निलंबित।
भोपाल:- मध्यप्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल ने आज आदेश जारी कर दिए हैं कि सहायक यंत्री तथा प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री प्रदीप अष्टपूत्रे को गंभीर अनियमितताओं के आक्षेप लगने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय परियोजना संचालक लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू. भोपाल रहेगा।
गौरतलब है कि ग्वालियर में 1000 बिस्तर के चिकित्सा महाविद्यालय निमार्ण परियोजना के अंतर्गत 100 बिस्तरों का अस्पताल निमार्ण में सहायक यंत्री तथा प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री प्रदीप अष्टपूत्रे पर गंभीर अनियमितताओं के आक्षेप है। मुख्यता पुराना मकान तोड़ने के लिए नियमानुसार नीलामी कर शासकीय आय प्राप्त करना थी, नीलामी न कर मकान तोड़ने के लिए 80 लाख का भुगतान किया। तथा अनुमानित एक करोड़ के उपयोगी मलबे की अफरा तफरी की गई।