कार्यपालन यंत्री को नोटिस सहित चार दिन का वेतन काटने के निर्देश।
मुरैना:- मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप लोगों की समस्याओं का समय पर निराकरण हो, इसके लिए मुख्यमंत्री लगातार अधिकारियों को कलेक्टर कमिश्नर कान्फ्रेंस समाधान ऑनलाइन आदि के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा कर रहें है। समीक्षा इसलिए की जा रही है कि लोगों को समय पर निराकरण मिले। इस संबंध में कलेक्टर बी.कार्तिकेयन ने शुक्रवार को नवीन कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में सोमवार तक प्रगति चाहिए। जो अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में प्रगति नहीं दिखायेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। बैठक से अनुपस्थित रहने पर डब्ल्यू.आर.डी. के कार्यपालन यंत्री एचएन शर्मा को कारण बताओ नोटिस, एक दिन का वेतन काटने एवं पिछले सप्ताह सीएम हेल्पलाइन में प्रगति न दिखाने पर तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
कलेक्टर बी.कार्तिकेयन ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिछले सप्ताह सोमवार को सीएम हेल्पलाइन निराकरण करने का लक्ष्य सभी अधिकारियों को दिया गया था, किन्तु कई अधिकारियों ने इसमें कोई रूचि नहीं ली है। उनकी वजह से मुरैना जिला बॉटम 5 में पहुंच सकता है। यह स्थिति बनी तो ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने अपने विभागों की सीएम हेल्पलाइन को समाधान कारक हल करें, फोर्स क्लोज करने पर रैंक में कटोती होती है। कलेक्टर ने कहा कि 50 दिन लंबित सीएम हेल्पलाइन संतोषजनक प्रश्न नहीं है, तो मेरे संज्ञान में लाकर फोर्स क्लोज करायें। कलेक्टर ने ई.पी.एच.ई. श्री बाथम को निर्देश दिए कि 350 सीएम हेल्पलाइन में से सोमवार तक 50 शिकायतें निराकरण करायें, इसके अलावा 50 दिनों वाली शिकायतों को भी कम करने के प्रयास करें।