वनमण्डलाधिकारी निलंबित, वन विभाग ने जारी किए आदेश।
भोपाल:- राज्य शासन ने हरदा वनमण्डल के वनमण्डलाधिकारी नरेश कुमार दोहरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख कार्यालय भोपाल रहेगा। विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। हरदा वनमण्डल में वनमण्डलाधिकारी के पदस्थापना के दौरान श्री दोहरे पर 33 कर्मचारियों की ड्यूटी एवं पदस्थापना आदेश जारी करने में 2019-20 की स्थानांतरण नीति के प्रावधानों का पालन नहीं किया गया।