a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलग्वालियरनिर्माणाधीन सड़कों के पूर्ण होने की समयावधि तय करें, शहर विकास में ढिलाई बर्दाश्त नहीं करूंगा:- श्रीमंत सिंधिया

निर्माणाधीन सड़कों के पूर्ण होने की समयावधि तय करें, शहर विकास में ढिलाई बर्दाश्त नहीं करूंगा:- श्रीमंत सिंधिया

निर्माणाधीन सड़कों के पूर्ण होने की समयावधि तय करें, शहर विकास में ढिलाई बर्दाश्त नहीं करूंगा:- श्रीमंत सिंधिया

ग्वालियर:- ग्वालियर शहर के सम्पूर्ण सड़क नेटवर्क की समीक्षा कर हर सड़क मार्ग की ग्रेडिंग करें। साथ ही सड़कों के निर्माण व रख रखाव का पुख्ता प्लान बनाएं, जिससे शहर में नई सड़के बन सकें और पुरानी सड़कों की नियमित रूप से मरम्मत होती रहे। इस आशय के निर्देश केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक में
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने जोर देकर कहा कि निर्माणाधीन सड़कों के पूर्ण होने की स्पष्ट समय सीमा निर्धारित करें। वहीं सड़कों की मरम्मत भी समयबद्ध कार्यक्रम के तहत की जाए, इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने शहर की सभी सड़कों की स्ट्रीट लाईट हर हाल में 15 मई तक दुरूस्त करने के निर्देश भी दिए। बैठक में बताया गया कि स्मार्ट सिटी द्वारा ग्वालियर शहर के अंतर्गत 25 सड़कों के निर्माण के लिए लगभग 86 करोड़ रूपए की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। इनकी टेंडर प्रक्रिया प्रचलन में है। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा शहर की शेष सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए सरकार से धनराशि प्राप्त करने के लिए भोपाल स्तर पर प्रयत्न किए जायेंगे। शहर की कुल 124 किलोमीटर लम्बाई की 84 सड़कों के निर्माण व मरम्मत के लिए लगभग 171 करोड़ रूपए की कार्ययोजना बनाई गई है।

वैज्ञानिक तरीके से बनाएं शहर का पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम

केन्द्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हर बाजार व सड़कों का हर पहलू से अध्ययन कर वैज्ञानिक तरीके से ग्वालियर शहर का यातायात प्लान (पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम) तैयार करने के निर्देश भी बैठक में दिए। उन्होंने कहा हर वार्ड व बाजार की मांग के अनुसार यह तय करें कि किस मार्ग पर टेम्पो, ऑटो व ई रिक्शा चलेंगे और किस मार्ग पर सिटी बस। उन्होंने कहा टेम्पो व ऑटो रिक्शा को छोटे मार्ग और बसों के लिए लम्बे रूट निर्धारित करें। साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि ऑटो व टेम्पो के व्यवसाय पर विपरीत प्रभाव न पड़े। केन्द्रीय मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि महानगरों की तर्ज पर सड़क मार्ग व बाजारों के हिसाब से ऑटो, टेम्पो व सिटी बसों का रंग (कलर कोडिंग) भी निर्धारित करें, जिससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहन निर्धारित रूट पर ही चलें। श्री सिंधिया ने कहा कि परिवहन आयुक्त, जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस आपसी समन्वय बनाकर एक माह के भीतर शहर के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट संचालन का प्लान तैयार करें। सड़क आवागमन में बाधा बन रहे शहर के विभिन्न मार्गों पर स्थित 40 विद्युत पोल एक माह के भीतर शिफ्ट कराने के निर्देश भी केन्द्रीय मंत्री ने बैठक में दिए। विद्युत वितरण कंपनी को इन पोलो की शिफ्टिंग के लिए नगर निगम द्वारा धनराशि उपलब्ध करा दी गई है। श्री सिंधिया ने पुराने हाईकोर्ट के समीप स्थित मल्टीलेवल पार्किंग को भी सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सड़क पर वाहन खड़े करने वाले लोगों से जुर्माना वसूला जाए।

एक माह में तैयार करें सभी तरह के कचरा प्रबंधन का प्लान

केन्द्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर शहर का टोटल वेस्ट मैनेजमेंट प्लान (सभी तरह के कचरे का प्रबंधन) तैयार करने पर बैठक में विशेष बल दिया। उन्होंने कहा घरेलू कचरा, गोबर तथा बाजारों व मंडियों से निकलने वाला कचरा सहित अन्य प्रकार के कचरे के प्रबंधन के लिए विशेषज्ञों की मदद लेकर एक माह के भीतर संयुक्त प्लान तैयार करने के निर्देश भी नगर निगम आयुक्त को दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों पर निर्माण का कचरा फेंकने वालों से कड़ाई से जुर्माना वसूला जाए। कचरा प्रबंधन का प्रोसेस प्लांट चालू होने के संबंध में एक रिपोर्ट भी संबंधित अधिकारियों से मांगी है।

शहर का सम्पूर्ण सीवर सिस्टम एक माह के भीतर चालू हो

केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शहर के चारों सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार हो गए हैं। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि शहर के सम्पूर्ण सीवर सिस्टम की कमीशनिंग कराएं और रख रखाव की जिम्मेदारी तय कर एक माह के भीतर यह सिस्टम शुरू कराएं।

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बैठक में जानकारी दी शहर में स्वर्णरेखा पर बहुप्रतीक्षित एलीवेटेड रोड के निर्माण के लिए टेंडर जारी हो गए हैं। जल्द ही इसका काम भी शुरू होगा। उन्होंने नवनिर्मित हजार बिस्तर अस्पताल के सम्पूर्ण एयर कंडीशनिंग के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि हजार बिस्तर के अस्पताल के लिए मानव संसाधन व उपकरणों का जल्द से जल्द इंतजाम कराने के लिए सरकार स्तर पर पुरजोर प्रयास किए जायेंगे।

चौराहों के सौंदर्यीकरण सहित अन्य विकास कार्यों पर भी हुई चर्चा

केन्द्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अत्याधुनिक तरीके से चौराहों का विकास और सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रथम चरण में 14 व द्वितीय चरण में 9 चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। श्री सिंधिया ने महाराज बाड़े पर स्थित बाजारों की दुकानों पर एक समान साइनेज लगाने का काम 30 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment