a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलग्वालियर2050 तक आपूर्ति करेगा दीर्घकालिक पेयजल योजना:- श्रीमंत सिंधिया

2050 तक आपूर्ति करेगा दीर्घकालिक पेयजल योजना:- श्रीमंत सिंधिया

2050 तक आपूर्ति करेगा दीर्घकालिक पेयजल योजना:- श्रीमंत सिंधिया

ग्वालियर:- सम्पूर्ण ग्वालियर शहर की पेयजल समस्या के स्थाई निदान की दिशा में अहम निर्णय हुआ है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में शहर की दीर्घकालिक पेयजल आपूर्ति योजना को जनप्रतिनिधियों की सहमति से अंतिम रूप दिया गया। दीर्घकालिक पेयजल योजना में चंबल प्रोजेक्ट, कोतवाल डैम, अपर ककैटो – ककैटो – पहसारी जलाशय और तिघरा से ग्वालियर शहर को अगले 28 वर्षों तक हर साल लगभग 464 एमएलडी पानी की निर्वाध आपूर्ति का प्रावधान किया गया है। लगभग 1100 करोड़ रूपए की लागत से यह पेयजल आपूर्ति योजना मूर्तरूप लेगी। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि दीर्घकालिक पेयजल योजना से ग्वालियर शहर के लिए वर्ष 2050 तक पेयजल आपूर्ति हो सकेगी। कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में शहर की दीर्घकालिक पेयजल योजना, ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत नल से घर घर पानी एवं स्वच्छता अभियान सहित शहर विकास से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया की अध्यक्षा में आयोजित हुई बैठक में जानकारी दी गई कि शहर की दीर्घकालिक पेयजल योजना में चंबल प्रोजेक्ट के जरिए 90 एमएलडी, कोतवाल डैम से 60 एमएलडी और अपर ककैटो – ककैटो – पहसारी जलाशयों से पाइप लाईन के जरिए 120 एमएलडी पानी तिघरा जलाशय के माध्यम से शहर को उपलब्ध होगा। वर्तमान में हर साल कम से कम 192 एमएलडी पानी की उपलब्धता रहती है। इसके अलावा रीसाइकिलिंग के जरिए भी 40 एमएलडी पानी शहर को उपलब्ध कराने का प्रावधान दीर्घकालीन पेयजल योजना में किया गया है।

 

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment