पाकिस्तानी शरणार्थियों को सौंपे नागरिकता प्रमाण पत्र।
भोपाल:- गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सिन्धु भवन में 19 पाकिस्तानी शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि नागरिकता का मिलना सभी के लिए गौरव का पल है। देश के सक्षम नेतृत्व के कारण पाकिस्तानी प्रताड़ना से पीड़ित और शोषित शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रदान किया जाना संभव हो सका है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि सिन्धी समाज ने व्यवसाय को एक अलग ही दिशा प्रदान की है। सिन्धी समाज के संस्कार और सहकार की भावना सभी के लिए प्रेरणा दाई है। उनमें परस्पर मदद की भावना कूट कूट कर भरी होती है। सभी सहयोग के लिए न केवल सदैव तत्पर रहते हैं, अपितु हरसंभव सहयोग भी करते हैं।
पाकिस्तान से आए 19 शरणार्थियों ने भारतीय नागरिकता प्राप्त होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाए। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का भी आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में एडीजी श्री अशोक अवस्थी सहित अधिकारी और सिन्धी समाज के दुर्गेश केसवानी, जयपाल सचदेव, राजेन्द्र मनवानी, मनोज आदि मौजूद थे।