a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलभू- माफिया,खनन- माफिया, मिलावट खोरों सहित चिटफंड में लिप्त माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करें:- कलेक्टर

भू- माफिया,खनन- माफिया, मिलावट खोरों सहित चिटफंड में लिप्त माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करें:- कलेक्टर

भू- माफिया,खनन- माफिया, मिलावट खोरों सहित चिटफंड में लिप्त माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करें:- कलेक्टर

ग्वालियर:- आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं की एक हफ्ते में सूची तैयार कर उनके खिलाफ अभियान बतौर कार्रवाई की जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में जिले के सभी एसडीएम एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए। आज कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने भूमाफिया, खनन माफिया, मिलावटखोर व चिटफंड जैसी अवैध गतिविधियों में लिप्त माफिया को सूचीबद्ध कर कार्रवाई करने की हिदायत दी। बैठक में कहा कि एंटी माफिया अभियान के तहत जनवरी व फरवरी माह के दौरान 69 अवैध निर्माण तोड़े और 60 एकड़ बेशकीमती जमीन भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई। शासकीय जमीन पर अतिक्रमण की जुर्रत करने वाले सात भूमाफियाओं के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। इसी अवधि में अवैध उत्खनन के 50 प्रकरण बनाए गए और अवैध उत्खनन करने वाले 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। खाद्य पदार्थों में मिलावट के 45 प्रकरण दर्ज कर सात एफआईआर दर्ज हुई हैं। इसके अलावा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गड़बड़ी करने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराए गए हैं।

कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम व नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सख्ती के साथ अवैध कॉलोनियों को पनपने से रोकें। उन्होंने सभी एसडीएम को यह भी निर्देश दिए कि भू अधिकार व धारण अधिकार अधिनियम के तहत ज्यादा से ज्यादा पात्र परिवारों को आवासीय जमीन के पट्टे दिलाएं। उन्होंने इसकी धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। साथ ही कहा कि गांव स्तर पर भी सकरे घरों में ऐसे परिवारों को भी आवासीय जमीन के पट्टे दिलाएं, जिनकी सदस्य संख्या अधिक है। कलेक्टर ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि जो एनजीओ (स्वयंसेवी संगठन) सरकार से अनुदान प्राप्त करते हैं उन सभी का सत्यापन करें। साथ ही यह भी पता लगाएं कि उनके द्वारा शासकीय धनराशि का किस तरह उपयोग किया गया है।

 

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment