लोगों में बीमार जानवरों के प्रति दयाभाव पैदा करना संस्था का मुख्य उद्देश्य:- नम्रता सक्सेना
ग्वालियर:- स्वान एनिमल एंड सोशल वेलफेयर फाउंडेशन संस्था ग्वालियर द्वारा समय-समय पर शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों ,कार्यालयों, स्कूलों में जाकर गाय ,कुत्ते ,भैंस इत्यादि जानवर जो मानव द्वारा फेंके हुए चीजों को खाकर पीड़ित हैं या दुर्घटना में न्याय नहीं हो पा रहा है उन जानवरों की सुरक्षा उनके हित के लिए लड़ाई, बीमार जानवरों की सेवा और लोगों में दया भाव कैसे जागृत किया जाए। या हमारे द्वारा फेंकी हुई चीजों से जाने अनजाने में उनको क्या हानि हो रही है इसके बारे में जानकारी देते रहते हैं आज संस्था के सदस्यों द्वारा ग्वालियर शहर में झुग्गी झोपड़ी एवं निम्न आय वर्ग के लिए संचालित हो रही गरीब मजदूर सेवार्थ पाठशाला के अंतर्गत सिकंदर कंपू के पास निम्न आय वर्ग के बच्चों के लिए चल रही पाठशाला में स्लोगन एवं चित्रकला की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत ‘ समाज के विकास में पालतू जानवरों का योगदान’ ! प्रतियोगिता 5 ग्रुप में विभाजित की गई एवं दो पुरस्कार स्लोगन के लिए निश्चित किए गए
प्रथम ग्रुप कक्षा फर्स्ट एवं सेकंड में प्रथम विजेता सलोनी,द्वितीय ग्रुप कक्षा तीन एवं चार में प्रथम स्थान सुमित,तृतीय ग्रुप कक्षा पांच एवं 6 में प्रथम स्थान जैस्मीन, चौथा ग्रुप कक्षा सात एवं आठ में प्रथम स्थान खुशी सिसोदिया, पांचवा ग्रुप कक्षा 9 एवं 10 में प्रथम स्थान रवीना, एवं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी एवं द्वितीय स्थान सुमित प्राप्त बच्चों को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भूतपूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता जी ,संस्था के अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सक्सेना जी,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सभी पाठ शालाओं के वरिष्ठ संरक्षक ओपी दीक्षित जी, विशिष्ट अतिथि भूत पूर्व सेना अधिकारी एवं पाठशाला के संयोजक मनोज कुमार पांडे , पवन दीक्षित , आर के पांडे एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पधारे हुए नितिन शर्मा ,जावेद खान ,अजय उपाध्याय ,सागर शर्मा द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किए गए सभी संस्था के सदस्यों एवं माननीय सदस्यों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पधारे हुए एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ के नितिन शर्मा ,आई एन एच 24 * 7 जावेद खान जी ,ब्यूरो चीफ अजय उपाध्याय , सागर शर्मा , उपस्थित शिक्षकों एवं अंतरराष्ट्रीय रजत पदक विजेता दिव्यांग खिलाड़ी आर्मी रेसलर अरविंद रजक उन्होंने 2019 में 55 राष्ट्रों के बीच में आर्मीनिया में हुई प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त एवं कैनोइंग के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी संजीव कोटिया को सम्मानित किया गया
ओपी दीक्षित ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बताया सेवार्थ पाठशाला में पढ़ रहे झुग्गी झोपड़ी एवं निम्न आय वर्ग के बच्चों को पालतू जानवरों के प्रति अपने व्यवहार एवं उनकी देखभाल कैसे करनी चाहिए इसकी जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है घायल जानवरों को उचित इलाज की आवश्यकता होने पर हमें क्या करना चाहिए जानवर बहुत ही संवेदनशील प्राणी है उन्हें हमारी संवेदना एवं हमारी सहायता की बहुत आवश्यकता है पर्यावरण के संरक्षण एवं समाज के विकास के लिए जानवरों के प्रति अच्छे व्यवहार की बहुत आवश्यकता है मुख्य अतिथि श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा संस्थाओं द्वारा जानवरों के प्रति जागरूकता अभियान चलाए जाने पर बहुत खुशी जाहिर की एवं उनके संरक्षण और ध्यान देने पर जोर देने की आवश्यकता है
संस्था की अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सक्सेना ने अपने भाषण में पोस्टर के द्वारा जानवरों की सुरक्षा के बारे में समझाइश दी और बताया किस शहर के अंदर जानवरों की दुर्दशा के ऊपर उनकी संस्था के द्वारा क्या-क्या कार्य किए जा रहे हैं और आगे भी क्या-क्या कार्य करने की आवश्यकता है कार्यक्रम का संचालन पूर्व सेना अधिकारी मनोज पांडे जी द्वारा किया गया।