अग्रिम भुगतान नहीं किया जाए अन्यथा कानूनी कार्यवाही होगी:- सिलावट
भोपाल:- जल संसाधन, मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बल्लभ भवन में जल संसाधन विभाग की निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा की, जिसमें अपर मुख्य सचिव एस.एन. मिश्रा भी मौजूद थे। मंत्री ने भोपाल संभाग की समीक्षा में निर्देश दिए कि सभी अधिकारी सिंचाई परियोजना के लाभान्वित किसानों से अनिवार्य रूप से संवाद स्थापित करे और किसानों की सिंचाई परियोजना से पानी प्राप्त होने और नहरों से संबंधित समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जाए।
मंत्री श्री सिलावट ने किसानों को भू-अर्जन की शेष राशि उनके बैंक खाते में शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा निर्माणाधीन पार्वती बृहद परियोजना का कार्य समय-सीमा में पूरा किया जाए। भोपाल संभाग की सभी सिंचाई नहरों से अतिक्रमण हटाने, कलिया सोत बांध की नहरों के आस-पास अतिक्रमण हटाने, रखरखाव और उन्नयन की कर्रवाई तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सिलावट ने पार्वती सिंचाई परियोजना के काम की गति बढ़ाने के लिए कलेक्टर सीहोर से चर्चा की। वहीं कलेक्टर राजगढ़ से भी से फोन पर चर्चा की। मंत्री श्री सिलावट ने विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि भू-अर्जन में राजस्व रिकार्ड अनुसार अवार्ड पारित करे। किसानों की संतुष्टि और आपसी सहमति के साथ भूमि अधिग्रहण की करवाई की जाए। जिससे भू-अर्जन के प्रकरण बिना कारण न्यायालयीय प्रक्रिया में नहीं उलझे।इससे विभाग पर पड़ने वाला अतिरिक्त बोझ कम होगा।