a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeभोपाललक्ष्य पूर्ति एवं जलापूर्ति में व्यवधान के लिए अधिकारियों पर होगी कार्यवाही:- एसीएस मलय श्रीवास्तव

लक्ष्य पूर्ति एवं जलापूर्ति में व्यवधान के लिए अधिकारियों पर होगी कार्यवाही:- एसीएस मलय श्रीवास्तव

लक्ष्य पूर्ति एवं जलापूर्ति में व्यवधान के लिए अधिकारियों पर होगी कार्यवाही:- एसीएस मलय श्रीवास्तव

भोपाल:- जल जीवन मिशन में ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन के जरिए पेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जल प्रदाय योजनाओं की प्रगति संबंधी समीक्षा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव ने की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल प्रदाय योजनाओं का निरंतर निरीक्षण करें। शासकीय अमले और निर्माणकर्ता संस्था (एजेंसी) से संवाद कर कार्य को समय-सीमा में करवाया जाना सुनिश्चित करें। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि ग्रामीण आबादी को प्रदाय किए जा रहे जल की आपूर्ति नियमित होती रहे, यह सुनिश्चित करना क्षेत्र के अधिकारी की जिम्मेदारी है। इस कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बहुत जल्द “हर घर जल” वाले ग्रामों के रहवासी और जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों से वर्चुअल संवाद करेंगे। एसीएस श्री श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि समयबद्ध निर्धारित लक्ष्य पूर्ति न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। अपर मुख्य सचिव श्री श्रीवास्तव ने कहा कि विभाग के अधिकारी और अन्य मैदानी अमला इस वर्ष के शेष माहों में चरणबद्ध कार्यक्रम निर्धारित कर पूरे मनोयोग से दायित्वों का निर्वहन करे, जिससे समय पर निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने 50 प्रतिशत से कम और विशेषकर 25 प्रतिशत लक्ष्य तक पहुंचने वाले जिलों की उपलब्धि पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्य में तत्काल गति लाने को कहा है। अपर मुख्य सचिव ने स्कूल तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में नल कनेक्शन से जल पहुंचाने के लिए 15 दिसम्बर 2021 तथा रेट्रोफिटिंग में किए जा रहे कार्यों को 31 मार्च 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल प्रदाय योजना पूर्ण होते ही ग्राम पंचायत को विधिवत सुपुर्द किया जाए, जिससे ग्राम पंचायतें इनका संचालन और संधारण कर सकें तथा जल कर राशि प्राप्त करने के कार्यवाही करती रहें।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment