23 पर्यवेक्षकों को कलेक्टर ने जारी किए कारण बताओ नोटिस।
बड़वानी:- कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग की 23 पर्यवेक्षकों को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन एवं शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही दिखाने पर शोकॉज नोटिस जारी किया है। नोटिस का उत्तर मय प्रमाण पत्र के प्रस्तुत न करने पर पद से पृथक करने की चेतावनी भी दी गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी आरएस से प्राप्त जानकारी अनुसार जिन पर्यवेक्षकों को शोकॉज नोटिस दिया गया है, उनमें श्रीमती राधा भावसार, श्रीमती संध्या गोहर, श्रीमती लीलावती शिन्दे, श्रीमती पुष्पा सोनी, श्रीमती मधुबाला चतुर्वेदी, श्रीमती गीता चौहान, श्रीमती लता सैनानी, श्रीमती राधा यादव, श्रीमती प्रीति वास्कले, बड़वानी शहर की सुश्री मुन्नी चौहान, श्रीमती सरली मेहता, सुश्री विनिता पटेल, सुश्री संध्या , श्रीमती रेवा बघेल, श्रीमती सुमन चौहान, श्रीमती बसंती भिड़े, श्रीमती कांति आर्य, श्रीमती कोमल सूर्यवंशी, श्रीमती चम्पा रावत, सुश्री गायत्री , श्रीमती कविता , श्रीमती भावना शर्मा, सुश्री रितु पंवार को नोटिस जारी किया गया है।