आवासीय पट्टे पाकर चेहरे पर दौड़ी खुशी की लहर।
ग्वालियर:- हमारे बच्चे भी झाँकेंगे खिड़की से और खेलेंगे छत पर, हमारा भी होगा अब स्थायी पता। जीवन भर सड़क किनारे बैलगाड़ियों में अपना जीवन व्यतीत करने वाले लौहपीटा परिवारों को जब आवास के पट्टे उपलब्ध कराए तो परिवारजनों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हर व्यक्ति को आवास उपलब्ध कराने के संकल्प के परिपालन में ग्वालियर में आज 28 लौहपीटा परिवारों को आवासीय पट्टे प्रदान किए गए हैं। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उन्हें आवास के पट्टे प्रदान किए। ग्वालियर के मनोरंजन, तानसेन नगर की सड़कों पर बैलगाड़ी में अपना जीवन व्यतीत करने वाले परिवारों को आवासीय पट्टे उपलब्ध कराने की स्वीकृति शासन स्तर से प्राप्त हुई, और उन्हें प्रशासन की ओर से आवास के पट्टे उपलब्ध कराए गए। ग्राम गोसपुरा और नारायण विहार के सडक किनारे रह रहे 28 लोहपीटा परिवारों को विस्थापित किया गया था। यह परिवार मनोरंजनालय हजीरा की सडक किनारे झुग्गी झोंपड़ी बनाकर रह रहे थे। आंधी-तूफान और बरसात के दौरान इन परिवारों को अनेक मुसीबतों का सामना करना पड़ता था। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पहल पर शासन द्वारा इन्हें आवासीय पट्टे देने की स्वीकृति मिली और सभी 28 परिवारों को आवास के पट्टे वितरित किए गए। जिन 28 परिवारों को आवास के पट्टे उपलब्ध कराए गए हैं वे अपने पट्टे की भूमि पर आवास बनाकर खुशी-खुशी अपना जीवन यापन कर सकेंगे।