15 क्विंटल मावा 7 क्विंटल पनीर के साथ दो लोगों को पकड़ा।
ग्वालियर:- सूचना प्राप्त हुई थी कि रेलवे स्टेशन पर 20 क्विंटल मावा बाहर भेजा जा रहा है। तत्काल एफ.एस.ओ. की टीम को कार्यवाही हेतु रवाना किया। कलेक्टर महोदय के निर्देशन में तहसीलदार कुलदीप दुबे ,तथा रेलवे डीएसपी सुश्री शुभा श्रीवास्तव के सहयोग से बुकिंग कैंसिल कर माल को जाने से रोका। जांच में पता चला कि दूसरे की आईडी से माल बुक किया गया। जिसने अपनी आईडी उपयोग करने वाला भी मौके पर पकड़ा गया,एक साथी भी पकड़ा गया। माल को सुपुर्दगी में लेकर थाना पडाव पर दोनों व्यक्तियों के साथ ले जाया गया है। थाने में ही माल की सैम्पलिंग कराई गई है। अभी थाने में एफआईआर की कार्यवाही की जा रही है। कुल माल 22 क्विंटल जिसमें 15 क्विंटल मावा शेष पनीर है। मूल्य लगभग 4 लाख है।