a
Copyright Hindustan Media Diary
निजी नर्सिंग होम की मनमानी पर लगेगी रोक, प्रदर्शित करनी होगी रेट लिस्ट:- आयुक्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा-वार्ड स्वास्थ्य अधिकारी निलंबित, 3 को कारण बताओ नोटिस!-"तानसेन संगीत समारोह" 15 से 19 दिसम्बर तक!-मुख्यमंत्री की यात्रा निवेश का नया युग शुरू करेगी :- उपमुख्यमंत्री-IAS एवं IPS आधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी!-कलेक्टर ने रासुका लगाकर तीन महीने के लिए जेल भेजनें के आदेश!-जर्मन की कम्पनी करेगी मध्यप्रदेश में 100करोड़ का निवेश, सेकड़ो युवाओं को मिलेगा रोजगार!-अपने पूर्व आदेश को निरस्त कर किया नयसंचालनालय स्वास्थ सेवाएं ने!-17 किसानों पर अर्थदण्ड, कलेक्टर के निर्देश के बाद भी जलाई पराली!-मंत्रालय में शासकीय सेवकों के तबादले, देखें सूची?
Homeउज्जैनकंट्रोल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज।

कंट्रोल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज।

कंट्रोल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज।

उज्जैन:- कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर राशन माफिया अभियान अन्तर्गत सेवा सहकारी संस्था मर्यादित जैथल द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान जैथल क्रमांक 1802036 तहसील घट्टिया उज्जैन की जांच  रविन्द्रसिंह सेंगर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी घट्टिया तथा सुश्री वंदना बबेरिया कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से जांच के दौरान उचित मूल्य की दुकान बंद होना पाई गई। जांचकर्ता अधिकारियों द्वारा उचित मूल्य दुकान विक्रेता शांतिलाल सेन पिता लक्ष्मण सेन निवासी जैथल तहसील घट्टिया को बुलाकर उचित मूल्य की दुकान में संग्रहित राशन सामग्री का भौतिक सत्यापन करने पर ए .ई.पी.डी.एस. ऑनलाइन पोर्टल के रिकार्ड से नियमित व पी.एम.जी.के.वाय. योजना का गेहूं 183.57 क्विंटल, चावल 53.81 क्विंटल, केरोसीन 461 लीटर कम तथा नमक 2.54 क्विंटल अधिक होना पाया गया। उचित मूल्य की दुकान से संलग्न उपभोक्ताओं से पूछताछ करने पर पाया गया कि उचित मूल्य की दुकान विक्रेता द्वारा उनके राशनकार्ड (पात्रता पर्ची) अनुसार निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में राशन सामग्री प्रदाय करना तथा कुछ हितग्राहियों को केरोसीन का वितरण नहीं करना पाया गया। विक्रेता द्वारा दुकान संचालन में गंभीर अनियमितता की गई। अतः उचित मूल्य की दुकान विक्रेता के विरूद्ध मप्र सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 की कण्डिका 10(4),11(1),(8), 13(2),18 तथा इसी आदेश की कण्डिका 8(6) के तहत जारी प्राधिकार पत्र की शर्त क्रमांक 6,7,9,10,15,19,21,24,25,26 एवं 29 का प्रकरण पंजीबद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3/7 एवं भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420, 409 में पुलिस थाना घट्टिया में एफआईआर दर्ज की गई है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment