a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलग्वालियरप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दुरदर्शिता और कुशल प्रबंधन का ही परिणाम है देश कोरोना संकट से उबरा:- नरेंद्र सिंह तोमर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दुरदर्शिता और कुशल प्रबंधन का ही परिणाम है देश कोरोना संकट से उबरा:- नरेंद्र सिंह तोमर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दुरदर्शिता और कुशल प्रबंधन का ही परिणाम है देश कोरोना संकट से उबरा:- नरेंद्र सिंह तोमर

ग्वालियर:-  सीआईआई  द्वारा उधोग-व्यापार से जुड़े व्यपारियो के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री  नरेंद्र सिंह तोमर उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने कोविड योद्धाओं को सम्मानित किया। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री तोमर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के पहले दौर में देशवासियों को काफी परेशानी हुई। लेकिन प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने मजबूती के साथ कोरोना के खिलाफ लडाई लड़ी। इस अवसर श्री तोमर ने कहा कि यह प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और कुशल प्रबंधन का ही परिणाम था कि दूसरी लहर के खतरे की आहट के साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आधारभूत ढांचा तैयार कराया। श्री तोमर ने कहा कोरोना की दूसरी लहर के दौरान रक्षा मंत्रालय सहित सभी मंत्रालयों ने टीम वर्क के रूप में काम किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने पीएम केयर्स फंड स्थापित किए, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आर्थिक संकट नहीं आया। श्री तोमरने उद्योग क्षेत्र में कार्य कर रहे संगठन सीआईआई के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उद्योगों का विकास हो अथवा देश के अन्य क्षेत्रों में विकास और शोध संबंधी कार्यों को भी अंजाम देकर देश की प्रगति में यह संगठन महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। श्री तोमर ने कहा यह भारत के लिए उत्कृष्ट समय है। सरकार की नीतियां देश को आत्मनिर्भर बनाने और देश को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही हैं।

चर्चा में उद्योग और शिक्षा से जुड़े लोगों ने अपने सुझाव दिए। जिसमें गोदरेज से  अविनाश मिश्रा, आईटीएम यूनिवर्सिटी से  आर एस भाकर, सूर्या रोशनी से  वी के वेहरा और जीवाजी यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो संगीता शुक्ला ने उपयोगी सुझाव रखे। सीआईआई ने कोरोना काल कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य करने वाले  अविनाश मिश्रा गोदरेज,आईटीएम यूनिवर्सिटी, जेके टायर,श्याम वाटिका ग्वालियर एल्को बेविज लिमिटेड रायरू के परवेज बापू ना, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष  विजय गोयल,  प्रशांत गंगवाल,  पारस जैन, बसंत अग्रवाल, दीपक अग्रवाल,  रामनिवास शर्मा,ब्रिटानिया सहित प्रशासनिक अधिकारी के रूप में नगर निगम आयुक्त  किशोर कन्याल, डॉक्टर मनीष शर्मा, डॉक्टर वीके शर्मा, डॉक्टर अमित रघुवंशी, डॉक्टर पवन जैन को पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment