23 जीवित व्यक्तियों के मृत्यु प्रमाणपत्र बनने के जांच के आदेश।
भोपाल:- छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने बोनाखेड़ी में 23 जीवित व्यक्तियों के मृत्यु प्रमाण-पत्र बनने संबंधी प्रकरण को गंभीरता से लिया। उन्होंने कलेक्टर छिंदवाड़ा को निर्देशित किया कि प्रकरण की विस्तृत जांच कराई जाए तथा दोषियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई के साथ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करायें। मंत्री श्री पटेल ने अप्रसन्नता व्यक्त की कि महज एक गांव में ही 23 जीवित व्यक्तियों के फर्जी तरीके से मृत्यु प्रमाण-पत्र बनना और उनके नाम पर राशि का आहरण करना न केवल चिंताजनक है, बल्कि आपत्तिजनक होकर नियम विरूद्ध भी है। श्री पटेल ने कलेक्टर से कहा कि जांच को बोनाखेड़ी तक ही सीमित न रखें। सम्पूर्ण जिले में जांच कराएं, कि इस प्रकार से कहीं ओर भी तो गड़बड़ी नहीं हो रही है। उन्होंने दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये।