तहसीलदार निलंबित, अपने पदीय दायित्वों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर।
मुरैना:- संभागीय आयुक्त कार्यालय संभाग मुरैना ने आज आदेश जारी कर बीरपुर तहसील के तहसीलदार वीरसिह अवासिया को पदीय दायित्वों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि विगत दिनों अतिवर्षा के चलते आई बाढ में राहत राशि नहीं बांटने एवं स्थल निरीक्षण नहीं करने पर पदीय दायित्वों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर कलेक्टर श्योपुर ने अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की थी।