लापरवाही बरतने पर तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी।
मुरैना:- विगत दिनों चंबल संभाग के कमिश्नर आशीष सक्सेना ने तहसील विजयपुर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान अतिवृष्टि से प्रभावित व्यक्तियों को राहत राशि की फाइलों का अवलोकन किया। जिसमें मकान क्षति 50 प्रतिशत से अधिक होने पर भी तहसीलदार वीरपुर वीर सिंह अवसिया ने मात्र 3 हजार 200 रूपये का प्रकरण 6-4 के तहत बनाया। जबकि अतिवृष्टि से उपयोग में आने वाले कपड़े, बर्तन की हानि हुई। प्रति परिवार को 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गई। जिसमें मकान क्षति का कोई उल्लेख नहीं किया गया। इन सब आरोपों को मानते हुये तहसीलदार अवसिया द्वारा पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही परिलक्षित होती है। इस संबंध में चंबल संभाग के संयुक्त आयुक्त विकास राजेन्द्र सिंह ने तहसीलदार वीरपुर को 15 दिवस का कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जबाव संतोषजनक प्राप्त न होने पर आगामी दो वार्षिक वेतनवृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोके जाने की लघुशास्ति अधिरोपित की जायेगी।