प्रभारी सहायक फायर आफिसर निलंबित, महाराज बाड़े की घटना को लेकर की कार्यवाही।
ग्वालियर:- शहर के महाराज बाड़ा पर आज सुबह नगर निगम की फायर हाइड्रोलिक मशीन के क्षतिग्रस्त होने से हुई दुखद दुर्घटना में मृत नगर निगम के 3 कर्मचारियों के परिवारों को प्रदेश सरकार ने तत्काल राहत देने की घोषणा की है। जिले के प्रभारी मंत्री एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताया है। साथ ही पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं। श्री सिलावट ने बताया इस दुर्घटना में जिन कर्मचारियों का निधन हुआ है, उनके परिजन को उसी पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। साथ ही उनके परिवार को साढ़े चार- साढ़े चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। घायल कर्मचारी का निःशुल्क इलाज कराने के साथ-साथ 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि इस दुर्घटना की बारीकी से जांच करने के आदेश दिए गए हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अपर कलेक्टर आशीष तिवारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ज्ञात हो इस दुखद दुर्घटना में नगर निगम के कर्मचारी कुलदीप, प्रदीप व विनोद की मृत्यु हुई है। नगर निगम के कर्मचारी मंजर आलम इस दुर्घटना में घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए जेएएच के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि पूर्व निगम मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज सही करते समय हाइड्रोलिक प्लेटफार्म पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। उक्त घटना फायर ब्रिगेड विभाग की लापरवाही बरतने से होना प्रतीत होती है, इस पर कार्यवाही करते हुए प्रभारी फायर आफिसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।