केन्द्र और प्रदेश सरकार आम आदमी की हितैषी ही नहीं, उनके भोजन, जीवन, सम्मान का भी ध्यान रखती है:- गोविंद सिंह
भोपाल:- राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा है कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार आम आदमी के हितों की हमेशा चिन्ता करती रही है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुये केन्द्र शासन द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत आयोजित इस अन्न उत्सव कार्यक्रम में गरीबों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। अन्न उत्सव में प्रत्येक हितग्राही को प्रति माह 5 किलोग्राम खाद्यान्न दस किलो के थैली में वितरित किया जाएगा। प्रत्येक दुकान से 100 हितग्राहियों को चिन्हित किया गया है। श्री राजपूत पन्ना जिले के सांसद आदर्श ग्राम जमुना हाई में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आयोजित निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिले की 426 उचित मूल्य राशन की दुकानों में समारोह आयोजित कर 1 लाख 79 हजार 312 हितग्राहियों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया।परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कोरोना काल में केन्द्र और राज्य सरकार ने गरीब आदमी के लिये निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की योजना प्रारम्भ की। इसमें गरीब पात्र हितग्राही को घर बैठै नि:शुल्क खाद्यान्न पहुँचाया गया। सरकार ने गरीबों को “भोजन भी जीवन भी और सम्मान भी’’ का ध्यान रखा। उन्होंने कहा कि शासन ने आम आदमी के स्वास्थ्य की चिन्ता करते हुये आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार मुहैया कराया। केंद्र सरकार द्वारा निःशुल्क खाद्यान्न के साथ उज्वाला योजना के तहत गरीबों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि निःशुल्क खाद्यान्न वितरण समारोह में अन्य प्रदेशों के जनप्रतिनिधिगण अतिथि के रूप में प्रदेश में आये हुये है। जिनका मैा स्वागत करता हूँ। शासन ने विकास के लिए अनेक योजनाएँ बनाई हैं जिसके माध्यम से आम आदमी की बुनियादी जरूरत को ध्यान में रखते हुये रोटी, कपड़ा और मकान की चिन्ता करते हुये लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान की है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के हितग्राहियों को निःशुल्क खाद्यान्न के थैले वितरित किये।