औचक निरीक्षण के दौरान, अनुपस्थित डॉ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश।
ग्वालियर:- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहना का ऑक्सीजन प्लांट जल्द से जल्द पूरा कराएँ, साथ ही चिकित्सकों सहित पैरामेडीकल स्टाफ मुख्यालय पर ही रहे, जिससे इस क्षेत्र के गाँवों के लोगों को सुचारू रूप से स्वास्थ्य सेवायें मिल सकें। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी किशोर कान्याल ने मोहना अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान खण्ड चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहना में पदस्थ की गईं स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमती मेमना खातून के उपस्थित न होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। भ्रमण के दौरान श्री कान्याल ने ग्राम पंचायत सहसारी में जल-जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पानी की टंकी, सामुदायिक स्वच्छता परिसर व आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने पीएचई के सहायक यंत्री को निर्देश दिए कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखकर यह टंकी जल्द से जल्द पूरी करें। साथ ही पाइप लाईन डालने का काम भी तेजी से किया जाए, जिससे राज्य शासन की मंशा के अनुरूप गाँव के घर-घर में नल की टोंटी से पानी मिल सके।